हापुड़, सितम्बर 14 -- जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कप्तान ने जनपद के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। कोतवाली हापुड़ नगर का प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को बनाया है। जबकि कोतवाली नगर में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को बाबूगढ़ का थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को जारी आदेश में गढ़मुक्तेश्वर में तैनात थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को थाना प्रभारी निरीक्षक धौलाना, धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को हापुड़ कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक, बहादुगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक धीरज मलिक को बहादुरगढ़ थाना प्रभारी, कोतवाली हापुड़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को बाबूगढ...