नई दिल्ली, मार्च 4 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, मुंडे जल्द ही अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप सकते हैं। यह निर्णय सोमवार रात मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के बीच हुई एक बैठक के बाद लिया गया। बैठक में राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद यह बड़ा फैसला सामने आया। बता दें कि सरपंच हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख को दिसंबर में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास को लेकर अगवा कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मि...