नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संग्राम थोपटे के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि पार्टी उन्हें विधानसभा स्पीकर बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी थोपटे को विधानसभा स्पीकर के पद पर देखना चाहती थी लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा होने नहीं दिया। सपकल ने कहा, थोपटे के साथ देवेंद्र फडणवीस ने अन्याय किया है। उन्हें फडणवीस से बिल्कुल प्रभावित नहीं होना चाहिए। बता दें कि थोपटे ने सोशल मीडिया हैडल्स की कवर इमेज से कांग्रेस का लोगो हटा लिया था। पुणे में भोर से विधायक थोपटे को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है। सपकाल ने कहा कि थोपटे को अपने परिवार की परंपरा को बनाए रखना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, अगर संग्राम थोपटे को विधानसभा का स्पीकर बना दि...