नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- महाराष्ट्र सरकार पात्र मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि, इसे लेकर अब सरकार में ही आंतरिक कलह होने के आसार हैं। NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कोटे से मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि ऐसे फैसले की किसी को उम्मीद नहीं थी। साथ ही उन्होंने कैबिनेट बैठक का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है। इधर, विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने इस संबंध में 6 सितंबर को ओबीसी नेताओं की बैठक बुलाई गई है। ओबीसी नेता भुजबल ने कहा कि इस संबंध में हम कानूनी राय ले रहे हैं और इस तरह के फैसले की हमने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कैबिनेट बैठक से भी दूरी बनाने का निर्णय लिया है। खास बात है कि वह ओबीसी कोटे में मराठों को आरक्षण दिए जाने का विरोध करते रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह सरकार की त...