मुंबई, जुलाई 17 -- महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स को लेकर एक बार फिर से कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं। इस बार इसके केंद्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। उन्होंने बीते दिन शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को एनडीए सरकार में वापस लौट आने का खुला ऑफर दिया तो सियासत तेज हो गई। इसके एक दिन बाद ही महाराष्ट्र विधान परिषद में उद्धव ठाकरे से फडणवीस की मुलाकात भी हो गई। इस दौरान, उद्धव के साथ उनके बेटे व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि इस मुलाकात के पीछे क्या वजह थी। लेकिन एक दिन पहले ऑफर मिलना और दूसरे दिन ही बंद कमरे में मीटिंग का दोनों का 20 मिनट तक मिलना और बात करना, काफी कुछ कहता है। दरअसल, सियासी जानकारों का मानना है कि फडणवीस ने उद्धव को यूं ही गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। उनके इस कदम ...