कुशीनगर, फरवरी 24 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के इंदिरा नगर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने यूजीसी_नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शुभचिंतकों और नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। देवेंद्र प्रताप सिंह स्व. ध्रुव प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई, जहां उन्होंने हाईस्कूल और शहर के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज से इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी (मैथ), डिप्लोमा इन योग, बीएड तथा एमएड प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। देवेन्द्र गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमएड गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इस परीक्षा में देवेंद्र ने...