शामली, अगस्त 4 -- डेढ़ माह पूर्व हरियाणा निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के मामले में आरोपी साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य साजिशकर्ता का नाम भी विवेचना के दौरान मुकदमे में शामिल कर लिया है। गत 16 जून को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की खेत पर जाने के दौरान चाकुओं से गोदकर और गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र रोहित देशवाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्याकांड के दिन ही रात्रि में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी नदीम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कब्जे से हथियार व बाइक बरामद हुई थी। इसके अला...