शामली, जुलाई 8 -- हिंदुत्व सुरक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में हंगामा कर किसान देवेंद्र देशवाल के हत्यारोपियों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीओ व कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सोमवार को हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गत 16 जून को गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या की गई थी। गैर संप्रदाय के हत्यारोपियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में जेल में ब...