शामली, जून 21 -- हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने हत्यारों पर रासुका लगाए जाने की मांग की। साथ ही, महापंचायत की चेतावनी दी। चार दिन पहले मामौर के जंगल में हरियाणा के किस देवेंद्र देशवाल की हत्या की गई थी। शुक्रवार को बघरा आश्रम के यशवीर महाराज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने विशेष समुदाय के आरोपियों को जिहादी करार दिया। यह भी कहा कि आरोपियों पर रासुका लगनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह हरियाणा और यूपी के लोगों के साथ मिलकर मामौर में महापंचायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...