शामली, जून 21 -- हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के साथ कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की। परिजनों ने कहा कि देवेंद्र की हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात गलत है, बल्कि गहरी साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। 16 जून को गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के थाना सनौली क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे रोहित ने मामौर निवासी नदीम व सौबान तथा दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पैर में गोली लगी थी। आरोपी के कब्जे से तमंचा व बाइक बरामद हुई थी। वहीं, एक अन्य आरोपी फरमान को भी गि...