अलीगढ़, मई 23 -- देहलीगेट थाना क्षेत्र के मौलवी नगर में खुद को गोली मारकर जान देने वाले देवेंद्र के परिजनों ने बहू व ससुरालियों पर षड्यंत्र के तहत बुलाकर हत्या करने के आरोप में तहरीर दी है। पुलिस सभी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है। हरियाणा के पलवल जिले के परशुराम कॉलोनी निवासी देवेंद्र सिसौदिया ने बुधवार को मौलवी नगर कामाख्या मंदिर रोड स्थित ससुराल में आकर आत्महत्या की थी। देवेंद्र ने पिछले साल खुशबू से प्रेम विवाह किया था। खुशबू दो माह से मायके में रह रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि पत्नी से विवाद के चलते देवेंद्र ने आत्महत्या की। वह जिले के बहुचर्चित बाइकर्स गिरोह के गैंगवार में जान गंवाने वाले शरद गोस्वामी व जीतू की हत्या में शूटर था। उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज थे। देर शाम देवेंद्र के पिता यहां पहुंचे। उन्होंने घटना को आत्महत्...