मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- लहगंपुर (मिर्जापुर) l लहगंपुर कस्बे में नव युवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्र की नवमी के अवसर पर देवी स्वरूप 551 कुंवारी कन्याओं का पुजन कर पांव पखार कर भोजन कराया गया l भोजन कराने बाद कटोरी व प्लेट का पात्र के साथ कापी पेन दिया गया l समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जन सहयोग से नवरात्र के पंचमी तिथि पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई l इस अवसर पर राजेश कुमार जायसवाल, प़मोद कुमार मौर्य, धीरेन्द्र जयसवाल, राजेन्द्र कुमार, चन्द्र भूषण, आलोक कश्यप, प्रदीप कुमार यादव,प्रभाकर दुबे, अभिषेक गुप्ता, शिवम जयसवाल आदि भक्त उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...