महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लाक के पड़री कला गांव के युवाओं ने अपने सामूहिक प्रयास और आस्था से क्षेत्र गांव के देवी स्थान का जीर्णोद्धार कराया है। परिसर में टाइल्स लगवाया है, जिससे परिसर अब भव्य व आकर्षक दिख रहा है। समिति ने यह कार्य किसी दान या सरकारी सहायता से नहीं, बल्कि पूजा आयोजन के बाद बचे हुए अंशदान और सहयोग राशि से किया। युवाओं ने सामूहिक निर्णय लेकर इस राशि को देवी स्थान के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार में लगाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों के सहयोग से देवी स्थल पर नया छत्र लगाया गया, दीवारों और फर्श पर टाइल्स लगवाए गए और परिसर की सफाई व रंग-रोगन कराया गया। समिति के सदस्य हरिकेश पटेल, पवन चौधरी, अमित यादव, मोहन चौधरी, अभय पटेल, अर्पित यादव, रोशन चौधरी समेत समस्त ग्रामवासी इस कार्य में सक्रिय रूप से जुड़े...