रामपुर, मई 2 -- ग्रामीणों ने गांव के देवी स्थान व श्मशान घाट के रास्ते को जोत कर किए गए अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। गुरूवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के गांव पिपलिया गोपाल के ग्रामीण प्रधानपति मोर सिंह सैनी के नेतृत्व में भारी संख्या में एकत्रित होकर स्थानीय तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम अनुराग सिंह की गैरमौजूदगी में तहसीलदार निश्चय कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गाटा संख्या 6 में दर्ज भूमि श्मशान में दर्ज है। गांव के एक व्यक्ति ने इस श्मशान को जाने वाले रास्ते को जोतकर उसपे अवैध कब्जा कर लिया है। रास्ते पर अवैध कब्जे के कारण ग्रामीणों को परेशानि...