प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। नवरात्र की नवमी पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव यमुना पुरी ने मां अलोपशंकरी मंदिर के परिसर में विधि-विधान से कन्याओं का पूजन किया। कन्याओं को रोली व अक्षत लगाकर सभी को चुनरी पहनाई और उनकी आरती उतारी, पांव धुले और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। परिसर में दर्शन को पहुंचे परिजनों ने भी दिनभर कन्याओं का पूजन किया। बाघंबरी मठ के प्रमुख बलबीर गिरि ने मठ में कन्याओं का पांव पखारते हुए पूजन किया। कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें दक्षिणा व उपहार भेंट किया गया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने परिजनों संग अपने बहादुरगंज स्थित आवास पर मां दुर्गा का नौ दिनों का अखंड व्रत का संकल्प पूरा कर हवन-पूजन किया। कैबिनेट मंत्री व उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कन्याओं के पांव पखारे, उनके पैरों मे...