औरैया, मई 2 -- फतेहपुर, संवाददाता बिन्दकी नगर में मां पीतांबरा देवी के प्रकट उत्सव के मौके पर पूजा अर्चना और आरती कर श्रद्धांलुओं ne मां देवी से देश से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की। मुगल रोड नगर पालिका भवन के बगल में स्थित श्री हनुमान मंदिर में मां पीतांबरा देवी का प्रकट उत्सव मनाया गया। पूजा अर्चना की गई तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक आशीष साहू ने बताया कि मां पीतांबरा देवी का प्रकट उत्सव मनाया गया है जिसमें पूजा अर्चना कर भंडारा किया गया। इस मौके पर हम लोगों ने मां पीतांबरा देवी से आतंकवाद को देश से जड़ से समाप्त करने की प्रार्थना की है। ताकि पहलगाम जैसी घटनाएं देश में ना हो जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई है। मां पीतांबरा देवी प्रकट उत्सव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल भिन्न की प्रभारी मंजू शुक्ला ...