मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चतुर्मास अनुष्ठान के अंतर्गत पादुका दर्शन संन्यास पीठ में आयोजित श्रीदेवी भगवत् कथा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रवचन देते हुए स्वामी गोविंद देव गिरिराज महाराज ने कहा कि देवी मां साक्षात शक्ति स्वरूपा हैं। उनकी पांच प्रमुख शक्तियां हैं- प्रतिकार, बुद्धि, समृद्धि, तेज और अह्लाद, जो क्रमशः दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, सावित्री और राधा के रूप में पूजनीय हैं। स्वामी जी ने देवी भागवत के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए बताया कि शक्ति की कृपा से ही मानव जीवन में उन्नति और संतुलन संभव है। कथा के दौरान उन्होंने कई प्रेरणादायी प्रसंग प्रस्तुत किए- जैसे आदि गुरु शंकराचार्य की देवी स्तुति, श्रीकृष्ण पर लगे स्यमन्तक मणि चुराने के आरोप का निवारण, व्यास देव की पुत्र प्राप्ति हेतु देवी आराधना और भगवान नारायण द्वार...