शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- बंडा। ग्राम ररूआ में प्राचीन कंकाली मंदिर में देवी मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गई। पुजारी कप्तान लल्ला ने बताया कि सनातन धर्म में प्राण प्रतिष्ठा का बहुत महत्व है। मूर्ति स्थापना के समय प्राण प्रतिष्ठा जरूर किया जाता है। किसी भी मूर्ति की स्थापना के समय प्रतिमा रूप को जीवित करने की विधि को प्राण प्रतिष्ठा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम ग्रामवासी एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से मूर्ति स्थापना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान चमन सिंह, ठाकुर प्रसाद वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, जानुकी प्रसाद, सदानंद गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...