प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- नौटंकी कलाकार के बाद आर्केस्ट्रा कलाकारों के गीतों पर संगीत के साथ ढोलक की थाप देने वाला मानधाता के भग्गू का पुरवा निवासी श्रवण वर्मा ने पुलिस को धोखा देने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था। आर्केस्ट्रा टीम के लोगों के साथ भक्तों को दुर्गा मां की भक्ति में डुबोने के बाद श्रवण की अमानवीय करतूत छिप नहीं सकी। लौटने के बाद नवरात्र में घर की देवी पर चापड़ से ताबड़तोड़ चार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। श्रवण पहले नौटंकी कंपनी में ढोल बजाने के साथ अभिनय भी करता था। बाद में नौटंकी का चलन कमजोर हुआ तो वह आर्केस्ट्रा टीम में शामिल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, इस दौरान एक डांसर से उसका प्रेम संबंध हो गया। इसकी भनक लगने पर पत्नी विरोध करने लगी। गुरुवार रात उसे देवी जगराता में जाने तो दिया लेकिन समय से लौटने को भी कहा। ...