औरंगाबाद, अगस्त 7 -- अंबा के देवी मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय भक्तों ने भाग लिया और पूजा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन्माष्टमी को धूमधाम और भक्ति-भाव के साथ मनाने की योजना तैयार करना था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना के साथ-साथ भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में सभी भक्तों और स्थानीय लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन और लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल होंगी। बैठक में विसर्जन से संबंधित व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। आयोजन को व्यवस्थित बनाने के लिए जिम्मेदारियां समि...