मथुरा, दिसम्बर 28 -- मथुरा। श्रीमां राज राजेश्वरी सेवा समिति ने तृतीया पर मां नरी सेमरी देवी मंदिर में भव्य फूल बंगला एवं छप्पन भोग दर्शन का आयोजन किया। इस दौरान माता की चौकी भी लगाई गई। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लेते हुए पूजा-अर्चना व सेवा की। शुभारंभ प्रातः समिति सदस्यों ने देवी के अभिषेक से की। इसके बाद उन्हें नवीन पोशाक धारण कराई। सुबह 10 बजे मैया ने भक्तों को मयूररथ पर विराजमान छप्पन भोग के दर्शन दिए। संस्थापक चिराग अग्रवाल एवं योगेश द्विवेदी ने बताया कि 11 बजे कन्या पूजन के साथ माता की चौकी आरंभ हुई, वहीं कन्या लांगुरा भोजन एवं भंडारा हुआ। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। यहां सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इसमें अध्यक्ष योगेन्द्र गोयल व संयोजक साकेत अग्रवाल ने भक्तों का दुपट्टा उड़ाकर स्वागत ...