शामली, जून 1 -- प्राचीन देवी मंदिर तालाब में आक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों मछलियों की मौत हो गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। श्रद्धालुओं ने तालाब की सफाई की मांग की है। नगर के प्राचीन देवी मंदिर तालाब पर शनिवार की प्रात: जैसे ही श्रद्धालु पहुंचे, तो उन्हें मछलियां मृत मिली। सैकड़ों मछलियों को मृत देखकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि तालाब में मछलियों को आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है, क्योंकि तालाब में जलकुंभी बेतहाशा है। यही कारण है कि मछलियों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने मछलियों को मुंह से आक्सीजन देकर जान भी बचाई। इसके अलावा आक्सीजन के लिए तालाब में मशीन लगवाई गई है। वहीं, तालाब में मछलियों के मरने की सूचना पर नगरपालिका के जेसीबी मशीन आपरेटर बिलाल चौधरी टीम के साथ ...