बिहारशरीफ, मई 29 -- फोटो: कलश: सिलाव के पहेतिया गांव में कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलायें। सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड की भूई पंचायत के पहेतिया गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बेन प्रखंड के धोबड़ी स्थित त्रिवेणी घाट पर पैमार नदी से कलश में जल भरा और लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलकर देवी मंदिर तक आईं। कलश यात्रा धोबड़ी से शुरू होकर बिच्छाकोल, भूई और महादेव बिगहा होते हुए पहेतिया गांव पहुंची, जहां देवी मंदिर में कलश स्थापना की गई। मौके पर शिवशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, रामानंद प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, परमानंद पांडे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...