बस्ती, अक्टूबर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के साथ उत्साह और भक्ति का माहौल रहा। मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं ने हवन और कन्या पूजन के आयोजन किए। इस दौरान मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा की गई, जो नवरात्र के नौवें दिन की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां मंत्रोच्चार और भजनों के साथ पूजा-अर्चना की गई। कई स्थानों पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें छोटी बालिकाओं को मां का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की गई। पुरोहितों से हवन-पूजन कराते हुए व्रत को पूरा किया। इस दौरान बैड़वा समय माता मंदिर भानपुर, बैरहियवां काली माता मंदिर, स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर, रौता चौराहे पर काली माता मंदिर समेत जिलेभर के अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े रहे।...