सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुई मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का सिलसिला दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रहृचारिणी की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। घर-आंगन से लेकर देवी मंदिर तक माता रानी के जयकारे से गूंजते रहे। लोग सुबह-सुबह स्नान-ध्यान कर मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप ब्रहृचारिणी की पूजा के लिए मंदिर पहुंचते रहे। नवरात्र व मंगलवार को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ बनी रही। आस्था व भक्तिकास के साथ माता रानी की जयघोष से संपूर्ण वातवरण गूंज रहा था। चारों तरफ भक्ति की बयार बहती रही। वहीं शाम ढलते ही देवी मंदिरों में दिया जलाने के लिए महिलाएं पहुंचने लगीं, इसमें विशेषकर कुंआरी कन्याओं की संख्या अधिक थी। दीपक की लौ से देवी मंदिर ...