बगहा, सितम्बर 30 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नवरात्रि की महाअष्टमी पर देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। खासकर नवरात्रि का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घर और देवी मंदिरों पर विधि विधान से पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान माता मंदिरों में भजन कीर्तन की धूम रही। लंबी-लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने माता-रानी का दर्शन किया। इस दौरान मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति एवं पूजा समिति द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर व पूजा पंडालों में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। शहर समेत प्रखंड के भंगहा माई स्थान, पकड़ीहार...