संभल, सितम्बर 27 -- नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रख पांचवीं देवी स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की। शहर के मंदिरों में सुबह को हवन व शाम को महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर के देवी मंदिरों में शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नगर के मौलागढ़ प्राचीन देवी मंदिर, गोला गंज देवी मंदिर, रामवाग धाम मां दुर्गा मंदिर, बगियावाली व ब्रह्मबाजार गंगा देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में चल रहे शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन पांचवीं देवी स्कंदमाता के रुप की पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन के आयोजन किया गया। गंगा देवी मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि देवी का यह स्वरूप नारी शक्ति और मातृ शक्ति का संजीव चरित्र है। स्कंद कुमार की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदमाता पड़ा। शाम को भी लोगों ने देवी मंदिर जाकर महामाई का गुणगान ...