गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी द्वारा हर बार की तरह इस बार भी संसदीय क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में पूजा सामग्री और माता रानी के श्रृंगार का सामान भेजा गया है। साथ ही पुजारियों के लिए फलाहार भी पहुंचाया गया। मंदिरों में नारियल, हवन सामग्री, रेवड़ी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर, घी, गुड़, रोली, चंदन, सिंदूर, कलावा, इलायची दाना, रुई बत्ती, माचिस, माता रानी के लिए बड़ी चुनरी, अनार, केला, सेव, पंचमेवा, अक्षत और डलिया जैसी वस्तुएं भेजी गईं। स्मृति ईरानी ने अपने सन्देश मे कहा कि नवरात्र पर माता रानी से यही प्रार्थना है कि अमेठी खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़े और विकास व तरक्की का नया कीर्तिमान स्थापित हो। उन्होंने सभी भक्तजनों पर माता रानी की कृपा बनी रहने की काम...