रुद्रप्रयाग, सितम्बर 21 -- 16 दिनों से चल रहे श्राद्धपक्ष का पित्र विसर्जन के साथ रविवार को समापन हो गया है जबकि सोमवार से नवरात्र का आयोजन शुरू होगा जिसके लिए मंदिरों में तैयारियां कर दी गई है। मां के भक्तों में नवरात्र को लेकर उत्साह का माहौल बना है। जनपद के सिद्धपीठ और देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां कर दी गई है। देवी मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोग रविवार को नवरात्र की तैयारियों में जुटे रहे। शारदीय नवरात्र के लिए मंदिरों में सोमवार से विशेष पूजाएं शुरू होंगी। जौ की हरियाली का रोपण किया जाएगा। जनपद के सिद्धपीठ कालीमठ, मठियाणा खाल, हरियाली देवी, चामुंडा देवी, चंडिका देवी, राकेश्वरी देवी आदि मंदिरों में नवरात्र को लेकर काफी उत्साह है। वहीं घरों में भी लोगों ने नवरात्र की तैयारियां कर ली है। स्थानीय स्तर पर लोग नवरात्र के लिए खूब...