चंदौली, अप्रैल 4 -- पीडीडीयू नगर,संवाददाता। वासंतिक नवरात्र के षठी के दिन गुरुवार को मॉ कात्यायनी देवी की विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इस दौरान देवी मंदिरों और घरों में लोगों ने पूजा किया। वही भोर से ही मॉ का जयकारा लगता रहा। वासंतिक नवरात्र के षठी के दिन गुरुवार को मां दुर्गा के छठवें स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा पाठ किया गया। इस दौरान भोर से माता रानी के दर्शन पूजन के लिए लाइन लगी रही। इस क्रम में श्रद्धालु दर्शन पूजन के दौरान जयकारा लगाते रहे। वही पीडीडीयू नगर जीटीरोड पर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, रविनगर काली मंदिर, शास्त्री कटरा, आरपीएफ कालोनी, काली महाल, डीजल कालोनी स्थित देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन के लिए भीड़ लगी रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के चकिया स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, कंदवा में मॉ रेहड़ा भगवती दे...