कोडरमा, सितम्बर 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सोमवार को कलश स्थापना के साथ हीं शुरू हुई शारदीय नवरात्र को लेकर चारों ओर भक्ति का संचार दिख रहा है। एक तरफ जहां लोग देवी मंदिरों व घरों में माता की पाठ व आरती में लीन है, दूसरी तरफ मंदिरों में बज रही घंटा व माता की भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। मंगलवार को माता के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचरिणी की पूजा-अर्चना की गई। धार्मिक मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति स्वरूप में प्राप्त किया था। इसी कारण से मां के इस रूप की उपासना करने से भक्तों को तप, त्याग, संयम और आत्म विश्वास की शक्ति मिलती है। वहीं झुमरी तिलैया के प्रसिद्ध देवी मंडप में माता के दूसरे स्वरूप की पूजा के बाद शाम को माता की आरती के लिए श्रद्धालुओं कात तांता लगा रहा। वहीं स्टेशन रोड...