कोडरमा, अक्टूबर 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के देवी मंडप के प्रांगण में अक्षय नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की परिक्रमा की और इसके साथ ही धन, वैभव और पुत्र प्राप्ति की कामना करते भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आंवले के नीचे बैठकर भोजन बनाने और प्रसाद बांटने की परंपरा भी निभाई गई। वहीं देवी मंडप के मुख्य पुजारी आचार्य कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार यह तिथि अत्यंत ही शुभ और फलदायी मानी गई है। मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ की विशेष पूजा करने पर साधक को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं आंवले के पेड़ की पूजा करने वाले साधक को इस दिन इस वृक्ष की सात बार परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए। अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने पर ...