गढ़वा, फरवरी 16 -- डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत रारो गांव में बनाए जा रहे देवी मंडप की चहारदीवारी निर्माण को लेकर दौरान दो पक्षों में विवाद का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ पंचायत भर के ग्रामीण तो दूसरी तरफ गांव के सीताराम नामक व्यक्ति है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि उनके पूर्वजों के द्वारा गांव के बैगा को वर्षों पहले दे दी गई थी। उसी भूमि पर उनके वंशजों के द्वारा मंदिर के बजाए शेष भाग की भूमि पर खेतीबारी की जाती है । उन्होंने कहा कि उक्त भूमि के साथ देवी मंडप की भूमि को मिलाकर संयुक्त रूप से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि को रैयती बताया जा रहा है। उनका केवाला सही नहीं है। उनके केवला में कहीं भी चौहद्दी का जिक्र ही नहीं है । बावजूद वह उक्त स्थल को अपनी भूमि बता रहे हैं। ग्रामीण देवशरण सिंह, ला...