सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के रमवापुर उर्फ बिशुनपुर गांव में काली माता मंदिर के पास स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के समक्ष मंगलवार की रात देवी जागरण का आयोजन किया गया। इसमें देवी भजनों की बही सुर सरिता में श्रद्धालु भाव भक्ति से सराबोर हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने मां भगवती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जागरण में गायक राजन पांडेय रत्न एवं अमर मणि दुबे ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं। जागरण की शुरुआत राजन पांडेय ने हाथ में त्रिशूल लेकर गरबा शैली में की। पूरे पंडाल में तालियों की गूंज और जयकारों की आवाजें देर तक गूंजती रहीं। इसके बाद दोनों कलाकारों ने मां शीतला के लगल दरबार, सेवा में रहिए मईया के, गालपुर धाम ये बलम जी, बेटियां भाग्यवान होती है...