भागलपुर, जून 22 -- योग दिवस की तीन खबर : देवी बाबू धर्मशाला में योग शिविर के साथ हुआ योग सप्ताह का समापन भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वाणिज्य कर विभाग एवं नागरिक विकास समिति सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देवी बाबू धर्मशाला में शनिवार को विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग विद्यालय मुंगेर के योग प्रशिक्षक मनी योगेन्द्र एवं हनुमान द्वारा विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी आवास परिसर में बीते एक सप्ताह से नियमित योग शिविर आयोजित किया जा रहा था। मौके पर विभाग की संयुक्त आयुक्त मिनी, संजीत कुमार, पूर्व अपर आयुक्त रामाधार प्रसाद, समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण, डॉ. सतीश, प्रदीप ढांढनिया, रमन शाह, राकेश रंजन केसरी आदि मौजूद रहे। योग दिवस पर योग और आयुर्वेद का संदेश अंतर्राष्ट्र...