नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हाल ही में 200 नई देवी बसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की सड़कों पर उतारा था। इसके बाद डीटीसी ने छह नए रूटों पर देवी बसों का संचालन शुरू किया है। इन रूटों को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में भी आसानी हो। डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इन छह रूटों में रमेश नगर से जनकपुरी साउथ (डाबड़ी मोड), पटेल नगर से आनंद पर्वत, ईस्ट पटेल नगर से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, करोल बाग चर्च से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन सुरक्षा बल, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-2 से सरदार पटेल मार्ग और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-8 से आउटर मार्ग से विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक बसों को संचालित करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताय...