नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या देवी बगलामुखी की जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इन्हें देवी पार्वती का उग्र स्वरूप माना जाता है। बगलामुखी देवी को युद्ध और शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली देवी माना जाता है। वशीकरण और कीलन की शक्ति देने वाली देवी बगलामुखी के पीतांबरा, ब्रह्मास्त्र रूपिणी आदि नाम भी हैं। इनका वाहन बगुला पक्षी है। पौराणिक कथा के अनुसार सतयुग में पृथ्वी भीषण तूफान के कारण नष्ट होने वाली थी। पृथ्वी लोक की ऐसी हालत देखकर भगवान विष्णु चिंतित होकर भगवान शिव के पास गए। भगवान शंकर ने उन्हें कहा, 'इस संकट को सिर्फ आदिशक्ति ही दूर कर सकती हैं।' विष्णु ने देवी की कठोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर मां जगदंबा सौराष्ट्र क्षेत्र की हरिद्रा झील में बगलामुखी के रूप में प्रकट हुईं और उन्होंने सम...