सहरसा, फरवरी 8 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में शुक्रवार को चिरैया और कनरिया में लगे तीन दिवसीय मेला का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी चिरैया और कनरिया में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा मेला का आयोजन बड़ी धूम-धाम से समाज के लोग़ एवं कमिटियों के द्वारा लगाया जाता है। जिसमें प्रत्येक साल 08 से 10 लाख रुपए की खर्च मेला आयोजन होती है। इस मेले में एक रात के लिए कई नामचिन्ह लोकगायक एवं कलाकारों को बुलाया जाता है। वहीं मेले में दंगल प्रतियोगिता भी रखी जाती है। जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवानों को लाखों रूपये खर्च करके लाया जाता है। जिसमें लोकल और बाहरी पहलवानों के बीच कुश्ती करवाई जाती है। वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए दो रात्रि देहाती नांच एवं जागरण करवाया जाता है। जि...