म्योरपुर (सोनभद्र), जुलाई 13 -- सोनभद्र में साढ़े पांच फीट की आदिवासी लड़कियों की तलाश करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक वे तंत्र मंत्र के लिए लड़कियों की तलाश कर रहे थे। गिरोह के तार झारखंड से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस कुछ और सदस्यों की तलाश में जुटी है। सोनभद्र में शनिवार को साढ़े पांच फीट की आदिवासी लड़कियों की तलाश से जुड़े एक वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुद्धी निवासी अवधेश तिवारी और म्योरपुर के हरहोरी गांव निवासी सतेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मिर्जापुर में एक व्यक्ति ट्रेन में मिला था। उसने बताया था कि साढ़े पांच फीट लंबी आदिवासी लड़कियां ढूंढ़ कर लाओ। लड़कियों से देवी प्रकट कराएंगे। ...