लखनऊ, दिसम्बर 4 -- हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी व बयानों के विरोध में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी, तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर और जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के पुतलों को फूंका। गोमती नगर, विशाल खंड-दो स्थित परिषद के कार्यालय से सुबह परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोहिया पार्क गेट नम्बर-चार पर पुतला दहन कर प्रदर्शन के लिए कूच करने का प्रयास किया। पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर उन्हें चंद कदमों पर ही रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकरियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। पुलिस के रोकने के बावजूद कार्यकताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर व मौलाना मदनी ...