बरेली, सितम्बर 12 -- पुलिस ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि थाना क्षेत्र के गांव पनवड़िया के हारून सोशल मीडिया पर धार्मिक अभद्र टिप्पणी करता रहा है। जिसकी शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने हारून पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...