बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। हिंदू देवी देवताओं व सनातन धर्म पर वर्ग विशेष के लोगों की गलत टिप्पणी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शेखूपुर इलाके के नई बस्ती में एक युवक ने फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं व सनातनियों पर गलत टिप्पणी की। जिसके बाद लोगों में आक्रोश पनप गया। विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर से की। शिकायत के बाद शेखूपुर चौकी के दो सिपाही वहां पहुंचे और वापस लौट आये। विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर से करते हुये कार्रवाई की मांग की। पदाधिकारी नितिन कमठाना ने बताया, शेखूपुर नई बस्ती में रहने वाले धर्मविशेष के युवक ने देवी देवताओं पर गलत टिप्पणी संग आपत्तिजनक फोटो शेयर किये। इसकी शेखूपुर के लोगों ने तहरीर दी है। बजरंग दल की ओर से भी तहरीर दी जायेगी...