पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पूरनपुर। सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के युवक ने देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला साहूकारा वार्ड नंबर आठ के मोहम्मद खालिद पुत्र यूनुस ने सोशल मीडिया अकाउंट खालिद लाला से देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की। लोगो की नाराजगी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसके बाद युवक तक पहुंच गई। कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार सिंह की ओर से मोहम्मद खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...