कानपुर, दिसम्बर 25 -- रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के मलखानुपर गांव में चल रही बौद्ध कथा के दौरान हिन्दू देवी देवताओं पर की गईआपत्तिजनक टिप्पणियों काएक वीडियो सोश्ल मीडिया में वायरल हो गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आयोजक व कथा वाचिका को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है। थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव स्थित आंबेडकर पार्क में बीस दिसंबर से बौद्ध कथा चल रही है। वहां हाथरस की कथा वाचिका अर्चना बौद्ध ने हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी ख्ुाले मंच से की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन मामले में बजरंगदल के प्रदेश महामंत्री अरविंद सिंह सेंगर, उत्तमगुप्ता आदि ने वरिष...