मथुरा, सितम्बर 16 -- थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल साइट्स पर देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट कर शांत फिजा को बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान किया है। पुलिस अन्य आईडी की भी जांच कर रही है। बताते चलें कि विगत दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली में भरतपुर गेट के समीप निवासी विनय पंडित के खिलाफ मोहम्मद साहब के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया था। तभी विहिप और गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने सोशल साइट्स पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने वालीं करीब 30 से अधिक आईडी की सूची पुलिस को सौंपी थी, जिन पर हिन्दु देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गयीं है। पुलिस ने आरोपी वसीम निवासी घीयामंडी को गिरफ्तार कर चालान किया है। अ...