सोनभद्र, जुलाई 8 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया गया। आरोपी ने छह जुलाई को सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी किया था। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत प्राप्त हुई। बताया कि शिकायत मिली कि रविशंकर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पिपरवार थाना घोरावल द्वारा 6 जुलाई को हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र बयान देकर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश किया जा रहा है। घोरावल कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आर...