नई दिल्ली, अगस्त 13 -- हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का अपना अलग महत्व है। इसके जरिए लोग भगवान के प्रति अपनी आस्था को प्रकट कर पाते हैं। सही तरीके से की गई पूजा से ना सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि घर की भी शुद्धि हो जाती है। ऐसे में घर के हर एक कोने में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पूजा-पाठ से जुड़े कुछ नियम हैं जिनका पालन करने से घर का वास्तु भी ठीक होता है। वहीं कई नियमों को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन भी बड़ा होता है। सबसे बड़ा कन्फ्यूजन भगवान को चढ़ाए गए फूलों को लेकर होता है। क्या आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि आखिर भगवान के नाम पर पूजा घर में चढ़ाए गए फूलों को वहां से कब हटाना चाहिए? इस सवाल का जवाब नीचे विस्तार से जानिए...मंदिर से कब हटाएं फूल? कुछ लोग मंदिर में फूल तो चढ़ा देते हैं लेकिन उसे सही समय पर हटाना भूल जाते हैं...