बरेली, जुलाई 19 -- हाफिजगंज। एक शरारती युवक ने हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। नाराज लोगो ने एक्स पर शिकायत कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। राष्टीय मानवधिकार की जिला अध्यक्ष सायमा खान ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि हाफिजगंज क्षेत्र का असलम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिन्दू देवी- देवताओ के विरूद्व गलत कमेंट कर वीडियो वायरल कर रहा है। जिससे लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है। वहीं ग्रामीणों ने एक्स पर शिकायत कर पुलिस अधिकारियो से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...