मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मड़िहान थाने की पुलिस ने पटेहरा चौकी क्षेत्र के खचहा गांव की लोक गायिका सरोज सरगम के खिलाफ रपट दर्ज किया है। पटेहरा चौकी प्रभारी ने गुरुवार की देर रात वायरल वीडियो के आधार पर रपट दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि यह मामला छह माह पूर्व का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के खचहा गांव की बिरहा गायिका सरोज सरगम का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में उन्होंने एक स्थान पर बिरहा गायन के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की है। यह वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया है। किसी ने गुरुवार की देर रात ट्यूटर एक्स पर यह वीडियो वायरल कर द...