कौशाम्बी, अगस्त 6 -- देवी-देवताओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मंझनपुर के खोरांव गांव निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर ने अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी आर्यन तिवारी पुत्र हरिओम तिवारी ने बताया कि मंझनपुर के खोरांव गांव का वर्ग विशेष का एक युवक काफी दिनों से फेसबुक पर देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस बाबत एक्स पर ट्वीट भी किया। इसे लेकर पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार की सुबह मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से ही पकड़ लिया। कोतवाली में उससे शाम ...